देश में जाने माने युवा भविष्यवाणी कर्ता राधे भक्त मदन गुरूजी ने भविष्यवाणी की है कि नरेंद्र मोदी अगली बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और राहुल गांधी जैसे नेताओं का कद उनके घुटने से भी नीचे रहेगा । गुरूजी का कहना है देश में राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल जैसे नेताओं के अंदर ऐसी झलक दिख रही है जो कुर्सी के लिए देश को बेंच सकते हैं देश द्रोहियों का समर्थन करते हैं इसलिए देश की जनता अब इन्हे नकार देगी क्यू की देश में युवा ज्यादा हैं और कोई युवा इन्हे नहीं पसंद कर रहा ।
यह भी पढ़ें-
10 Places In India With Weirdly Funny Names That Will Surely Invoke A Giggle
JNU की घटना के बाद तीन लोगों की वजह से बीजेपी का जमकर फायदा हो रहा है लेकिन ये लोग नकारात्मक राजनीति करने के चक्कर में यह समझ नहीं पा रहे हैं। बीजेपी की मदद पहुंचाने में पहला नंबर कन्हैया का है, दूसरा नम्बर राहुल गाँधी का है और तीसरा नम्बर केजरीवाल का है। ये तीनो देख नहीं पा रहे हैं कि देश की जनता पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और तीनों लोगों का राजनीतिक स्वार्थ समझ रही है। आइये कन्हैया कुमार से शुरू करते हैं कि वह बीजेपी को कैसे फायदा पहुंचा रहा है। गुरूजी से कहा कि हाल में दिल्ली का छात्र नेता उल्टा सीधा बोल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही मदद कर रहा है और उसका समर्थन कर केजरीवाल और राहुल गांधी भी मोदी की ही मदद कर रहे हैं ।
ये सब ऐसे कर रहे हैं भाजपा और नरेंद्र मोदी की मदद
JNU में 9 फ़रवरी को अफजल गुरु की बरसी का आयोजन हुआ था, कन्हैया का दोस्त उमर खालिद और अनिर्बान अपने सीने से संसद हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादी अफजल गुरु की फोटो चिपकाए हुए थे और ये नारे लगा रहे थे –
- अफजल की हत्या नहीं सहेंगे
- तुम कितने अफजल मारोगे, हर घर से अफजल निकलेगा
- तुम कितने मकबूल मरोगे, हर घर से मकबूल निकलेगा
- भारत की बर्बादी तक जंग जारी रहेगी
- गो इंडिया गो, इंडियन आर्मी मुर्दाबाद
- भारत तेरे टुकड़े होंगे – इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह
- हम क्या मांगे आजादी, छीन के लेंगे आजादी, लड़के लेंगे आजादी
ध्यान देने वाली बात यह है कि कन्हैया कुमार ने यह नारे भले ही ना लगाए हों लेकिन वीडियो में उमर खालिद यह नारे लगाते साफ़ साफ़ देखा जा रहा है और उसने टीवी चैनलों पर भी साफ़ साफ़ कहा है कि वह अफजल गुरु को शहीद मानता है और कश्मीर की आजादी की भी मांग करता है। यह भी देखने वाली बात है कि कश्मीर की आजादी की मांग क्यूँ की जा रही है – क्योंकि वहां पर मुस्लिम बहुसंख्यक हैं और अपने कानून के मुताबिक रहना चाहते हैं इसीलिए वहां से पहले हिन्दुओं को मार मार कर भगा दिया गया। उमर खालिद खुद एक मुस्लिम है इसलिए उसका मुस्लिमों के लिए आजादी मांगने की बात करना समझने लायक है लेकिन देश यह भी समझ रहा है कि उमर खालिद इस विषय में कुछ नहीं बोलता कि वहां से हिन्दुओं को मार मार कर भगाया क्यूँ गया। क्या वहां के मुस्लिमों ने हिन्दुओं से आजादी की मांग की थी, अगर बहुसंख्यक होने के नाते कश्मीर के मुस्लिम हिन्दुओं से आजादी की मांग कर सकते हैं तो अगर दूसरे राज्यों में रह रहे हिन्दू बहुसंख्यक अगर दूसरे धर्म के लोगों से आजादी की मांग करने लगे और उन्हें मार मार कर भगाने लगे तो क्या उमर खालिद उनके लिए भी आवाज उठाएगा – नहीं उठाएगा। इस बात को यह बात देश समझ रहा है।
अब आते हैं कन्हैया कुमार पर। कन्हैया कुमार सीधे सीधे अफजल गुरु के बारे में बोलने से डर रहा है लेकिन उनके हाव भाव देखकर पूरा देश समझ रहा है कि इसके मन में अफजल गुरु के लिए सहानुभूति तो है लेकिन वह बोलने से डर रहा है, यह भी ध्यान देने वाली बात है कि उसका दोस्त उमर खालिद साफ़ साफ अफजल गुरु को शहीद बता रहा है और उनके समर्थन में नारे लगा रहा है, यही नहीं उमर खालिद भारत से कश्मीर को आजाद करने की बात कर रहा है जबकि कन्हैया कुमार जेल से आने के बाद नारा लगाता है कि उसे भारत में आजादी चाहिए, भारत से नहीं।
अब ध्यान दीजिये, उमर खालिद कश्मीर को भारत से आजाद करने की मांग कर रहा है जबकि कन्हैया कुमार एक तरफ तो कह रहा है कि उसे भारत में आजादी चाहिए जबकि दूसरी तरफ उमर खालिद को खुला समर्थन भी कर रहा है और उसे JNU का हीरो बता रहा है। देश वासी समझ रहे हैं कि कन्हैया कुमार और उमर खालिद का अजेंडा एक ही है फर्क केवल ‘से और में’ का है जो कि एक दिखावा है।
अब दूसरी बात, उमर खालिद कश्मीर की आजादी की मांग कर रहा है साथ ही आरएसएस और बीजेपी पर हमले कर रहा है, कन्हैया कुमार भी बीजेपी और आरएसएस पर हमले कर रहा है जबकि बीजेपी और आरएसएस देश को टुकड़े टुकड़े होने से पहले अपना सर कटाने की बात कर रहे हैं। अब ध्यान दीजिये देशवासी इस बात को भली भाँती समझते हैं कि कश्मीर को आजादी देते ही पाकिस्तान कश्मीर पर कब्ज़ा कर लेगा उसके बाद उसकी नजर जम्मू पर पड़ेगी और उसके बाद पंजाब पर, ऐसे में जो युध्ह अभी चल रहा है वह बाद में भी चलता रहेगा। देश के लोग समझ रहे हैं कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी भी बाज नहीं आएगा, जब आगे भी हमें लड़ाई ही करनी है तो ये लड़ाई जारी क्यूँ ना रखी जाय। कहीं बाद में ऐसा ना हो कि कश्मीर को आजाद करके पछताना पड़े।
No comments:
Post a Comment