इलाहाबाद में भी कांग्रेस के छात्र नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा जिस दिन तुमको मारेंगे, छात्र कलंक उतारेंग
must read-
“A Daughter Is One Of The Most Beautiful Gifts but 5,00,000 girl child killed every year in India!
JNU कांड के बाद से ही लगातार Kanhaiya Kumarको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पहले पटियाला हाउस कोर्ट के अंदरKanhaiya Kumar पर हमला हुआ। इसके बाद पूर्वांचल सेना की ओर से दिल्ली भर में Kanhaiya Kumarकी हत्या करने वाले को 11 लाख रुपए देने का एलान किया गया।
हालांकि इस पोस्टर को छपवाने वाले नेता को बाद में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, अब एक नया पोस्टर जंतर-मंतर पर लगाया गया है। जिसमें खुद को अन्ना का चेला बताने वाले राजस्थान के शख्स ने Kanhaiya Kumar को गोली मारने की बात लिखी है। इस शख्स ने सिर्फ Kanhaiya Kumar ही नहीं बल्कि उमर खालिद और अर्निबान भट्टाचार्य को भी गोली मारने की बात लिखी है।
No comments:
Post a Comment