प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, लेकिन प्रतिभा को भी चमक दिखाने के लिए मौके की दरकार होती है, एक खिलाड़ी को मौका न मिलना Team India की बदकिस्मती साबित हो रहा है
T-20 World Cup का रोमांच शुरू हो गया है, सभी टीमों ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है, ओमान की टीम भी इस बार T-20 World Cup में भाग ले रही है, इसी टीम में एक भारतीय तेज गेंदबाज है मुनीस अंसारी, जो टीम के सबसे तेज गेंदबाज हैं, मुनीस अंसारी मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं, इन्हे सीहोर एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। मुनीस अंसारी Team India के सबसे तेज गेंदबाज हो सकते थे, लेकिन मौका न मिलने के कारण मुनीस को देश छोड़ना पड़ा था।
सचिन तेंदुलकर को भी आउट कर चुके हैं मुनीस
मुनीस अंसारी भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हो सकते थे, वो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। मुनीस की गेंदबाजी से प्रभावित हो कर 2006 में Team India के कोच ग्रेग चैपल ने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए नेट प्रैक्टिस के लिए बुलाया, आपको बता दें कि नेट प्रैक्टिस के दौरान मुनीस अंसारी महानतम भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी आउट कर चुके हैं।
मुनीस की गेंद ने हरभजन का बैट तोड़ा दिया था
मुनीस अंसारी की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक इवेंट के दौरान मुनीस अंसारी ने अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह का बैट तोड़ दिया था, जिसके बाद मुनीस की काफी चर्चा हुई थी। मुनीस ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में ट्रायल भी दिया था। लेकिन देश की बदकिस्मती से न तो मुनीस को राजस्थान की तरफ से खेलने का मौका मिला न ही Team India में अपना जलवा दिखाने का मौका मिला।
मुनीस अंसारी के भाईम युनुस खान का कहना है कि 8-9 साल पहले मुनीस ने अपनी तेजी और सटीकता से ग्रेग चैपल, राहुल द्रविड़ और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों को प्रभावित किया था। मुनीस को मध्य प्रदेश रणजी टीम में शामिल करने का भरोसा दिया गया था। लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. सेलेक्शन न होने से मुनीस टूट गए थे, कोई राह नहीं दिख रही थी, लेकिन क्रिकेट खेलने का जुनून मुनीस को प्रेरित करता रहा और वो ओमान चले आए।
ओमान के घरेलू क्रिकेट में मुनीस अंसारी ने शानदार प्रदर्शन से वहां के चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया. उन्हे राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया, श्री लंका के लसिथ मलिंगा की तरह बॉलिंग एक्शन के कारण मुनीस को ओमान का मलिंगा कहा जाता है। मुनीस पिछले 5 साल से ओमान की राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेल रहे हैं। T-20 World Cup में मुनीस अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। जो खिलाड़ी Team India का सबसे तेज गेंदबाज हो सकता था वो मौके न मिलने के कारण दूसरे देश की तरफ से खेलने के लिए मजबूर हो गया. मनीस जैसे न जाने कितने खिलाड़ी आज भी मौके का इंतजार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment